छत्तीसगढ़

आने वाले चुनाव में भाजपा का टारगेट सोशल मीडिया, 50 लाख तक पहुंचने बनाया लक्ष्य, प्रदेश IT CELL की बैठक

रायपुर। भाजपा चौथी बार सत्ता पर काबिज होना चाहती है, इसके लिए सोशल मीडिया (BJP’s target social media) पर जोर लगाया जा रहा है। बीजेपी का लक्ष्य है कि वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़े। इसी के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश कार्यसमिति बैठक हुई। सोशल मीडिया पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है। बैठक में आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय उपस्थित थे। बैठक दो सत्रों में हुई, जिसमें पहले सत्र में सरकार की योजनाओं को जनता तक आईटी सेल के माध्यम से पहुंचाना।

आगामी चुनाव में आईटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका और सहभागिता पर भी चर्चा की गई।

दूसरे सत्र में आईटी सेल के कार्यकर्ताओं ने परेशानियों और सुझावों से राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय को अवगत कराया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि, आने वाले चुनाव में आईटी सेल की काफी अहम भूमिका रहेगी। छत्तीसगढ़ में आईटी के माध्यम से 20 लाख लोगों से संपर्क कर पा रहे है, और हमारा लक्ष्य है कि चुनाव तक यह संख्या बढ़कर 50 लाख तक पहुंच जाए।

यह भी देखे – कांग्रेस विकास खोज रहे हैं, मैं कहता हूँ विकास देखना हो तो मानपुर आ जाए: रमन सिंह

(31 May 2018)फर्जी सीडी बनाने वाले सोशल मीडिया पर फैला रहे अफवाह: अमीत जोगी (# BJP’s target social media)

[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]

अमीत जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अजीत जोगी की सेहत के बारे में कल रात सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने वालों के प्रति अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।

उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि इन अफवाहों के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ है, जो सीडी? बनाने का गोरखधन्धा चलाकर, अपने निजी स्वार्थों के लिए, प्रदेश की राजनीति को लगातार दूषित कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों का पर्दाफाश करके उनके विरुद्ध सख्त से सख्त से कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

[/read]

Back to top button
close