क्राइमदेश -विदेशवायरल

ओला कैब ड्राइवर ने फोटो खींचने के बहाने युवती से जबर्दस्ती उतरवाए कपड़े…

बेंगलुरू। ओला ड्राइवर के खिलाफ एक युवती ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार ओला कैब के ड्राइवर ने उसे बंदी बनाकर छेड़छाड़ करने लगा और फोटो खींचने के बहाने उसको जबर्दस्ती कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया। हालांकि घटना विगत 1 जून की है। बताया गया कि जब पेशे से आर्किटेक्ट युवती घर से एयरपोर्ट जा रही थी। ड्राईवर ने यह कहकर घुमावदार और लंबा रूट लिया कि वह उसे जल्दी पहुंचा देगा। उस समय वह कैब में अकेली थी और मुंबई के लिए जल्दी में फ्लाइट पकडऩा चाह रही थी।

युवती ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर ने कार को सुनसान वाली जगह पर खड़ी की और उसके बाद उसने छेड़छाड़ की। इसके बाद उस ड्राइवर ने कुछ और लोगों को बुलाकर गैंगरेप की धमकी तक दे डाली। उसने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उसका गला दबाने की कोशिश की और उसके बाद जबरदस्ती कपड़े उतरवाए। उसके बाद उसने फोटो खींची और उसे व्हाट्स एप पर शेयर किया। बेंगलुरू के सीनियर पुलिस ऑफिसर सीमंत कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मेल के आधार पर हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। महिला ने जिस तरह फौरन पुलिस को बहादुरी पूर्वक पुलिस को सूचना दी उसके लिए हम उसकी तारीफ करते हैं।

यह भी देखें : नबालिग लड़की से सरेआम छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

Back to top button
close