क्राइमदेश -विदेश

नबालिग लड़की से सरेआम छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

बिहार के जहानाबाद और गया के बाद कैमूर में एक लड़की के साथ हुई छेडख़ानी का वीडियो (Molestation Video) वायरल हुआ है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे कुछ लड़के खुलेआम लड़की के साथ सार्वजनिक स्थान पर मनमानी कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हमने वीडियो में दिख रहे सभी 6 लोगों की पहचान कर ली है और उसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले कुछ महीनों से बिहार में छेडख़ानी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। सबसे पहले जहानाबाद में उसके बाद गया से इस तरह की दो घटनाएं सामने आई थीं जिसमें नाबालिग बच्चियों के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की थी।

खबरों के अनुसार लड़कों के एक समूह ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को देखकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मनचले किस तरह नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पीडि़ता और उसका नाबालिग प्रेमी मनचलों से उन्हें छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं। मगर आरोपियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। वीडियो सामने आने के बाद कैमूर के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे सभी दबंग मनचलों की पहचान की जा चुकी है।

यह भी देखें : सिरफिरा आशिक, नबालिग से मांगा मोबाइल नंबर, नहीं दिया तो जला दिया

(31 March 2018) 100, साहब मैं नबालिग हूँ घर वाले जबरदस्ती भेज रहे हैं ससुराल, मुझे बचा लो… (# Molestation Video)

[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के समय इस तरह केस सामने आना एक समाज के शर्मनाक है, लेकिन खुशी की बात भी है कि एक नबालिग ने अपने अधिकार के लिए लड़ रही है। एक नबालिग लड़की ने पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 100 पर डायल करके अपनी आप बीती सुनाई और तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने उसे बचा लिया। ये मामला फैजाबाद का है, जहां रश्मि का पांच साल पहले 9 साल की उम्र में समगड़ा हंसराजपुर गांव के अजय कुमार के साथ विवाह हुआ था।

शुक्रवार को उसका पति उसे विदा कराने आया था घरवाले भी नबालिग को उसके पति के साथ भेजने को राजी थे। लड़की ने इसका विरोध किया, लेकिन घरवाले नहीं माने। इसके बाद लड़की ने पुलिस हेल्प लाइन में डायल 100 का नंबर मिलाया और अपनी दुखभरी कहानी बताई।Click to know more

[/read]

Back to top button
close