क्राइमदेश -विदेश

सिरफिरा आशिक, नबालिग से मांगा मोबाइल नंबर, नहीं दिया तो जला दिया

आजमगढ़। यूपी में एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में नाबालिग के घर में घुसकर उसे जिंदा जला दिया। किशोरी 95 फीसदी जल चुकीहै।
जानकारी के मुताबिक निजामाबाद के अंतर्गत आने वाले फरिहां गांव में हरिलाल अपनी पत्नि और चार बेटियों के साथ रहते हैं। सोमवार देर शाम घर के लोग बाहर थे। उनकी सबसे छोटी बेटी दीपा (16) आग की लपटों के साथ चीखते हुए घर के बाहर निकली।

पीछे से उसी गांव का शफी भी बाहर निकला, जिसके बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से किशोरी को परेशान कर रहा था। उससे मोबाइल नंबर मांग रहा था। किशोरी के नंबर नहीं देने पर मौका देखकर घर में घुस गया। उसका मोबाइल छीनने लगा। किशोरी ने विरोध किया तो उस पर तेल छिड़ककर आग लगा दी।

यहाँ भी देखे – 3 साल की बच्ची से बलात्कार, इंस्पेक्टर की बेटी और पत्नि ने लिखी मार्मिक चिट्ठी, कहा पापा ऐसे सबूत जुटाए की आरोपी को फांसी हो, पत्नि ने कहा चाहे आप कितने संडे घर न आए पर दोषी को मत छोडऩा

Back to top button
close