क्राइमदेश -विदेश

100, साहब मैं नबालिग हूँ घर वाले जबरदस्ती भेज रहे हैं ससुराल, मुझे बचा लो…

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के समय इस तरह केस सामने आना एक समाज के शर्मनाक है, लेकिन खुशी की बात भी है कि एक नबालिग ने अपने अधिकार के लिए लड़ रही है। एक नबालिग लड़की ने पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 100 पर डायल करके अपनी आप बीती सुनाई और तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने उसे बचा लिया। ये मामला फैजाबाद का है, जहां रश्मि का पांच साल पहले 9 साल की उम्र में समगड़ा हंसराजपुर गांव के अजय कुमार के साथ विवाह हुआ था। शुक्रवार को उसका पति उसे विदा कराने आया था घरवाले भी नबालिग को उसके पति के साथ भेजने को राजी थे। लड़की ने इसका विरोध किया, लेकिन घरवाले नहीं माने। इसके बाद लड़की ने पुलिस हेल्प लाइन में डायल 100 का नंबर मिलाया और अपनी दुखभरी कहानी बताई।


जैसे ही लड़की बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने वायरलैस पर मैसेज किया और तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। टीम मौके पर पहुँची और पति को पकड़ कर थाने ले गई। लड़की की मां मुन्नी देवी ने बताया कि उसके पति लखनऊ में रिक्शा चलाते है। गरीबी की वजह से लड़की की शादी चार साल पहले ही कर दी थी। मुन्नी बाई का कहना है कि लड़की ससुराल नहीं जाना चाहती है। जब यह बात उसके ससुराल वालों को पता चली तो वे 2 लाख रुपए जुर्माना वसूलने की धमकी देने लगे। गरीब आदमी हैं 2 लाख रुपए कहां से लाएंगे, इसलिए जबरन लड़की को ससुराल भेज रहे थे। फिलहाल मवई पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करा कर बालिका को मां के हवाले कर दिया और अब दोनों तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की बात कर रहे हैं।

यह भी देखे –देखें वीडियो, प्रेमी ने खुदकुशी तो प्रेमिका कूद गई छत से, जाने क्या है मामला

Back to top button
close