यूपी की महिला मुंगेली में चला रही थी देह व्यापार, दो युवक सहित तीन युवतियां गिरफ्तार

मुंगेली (तखतपुर)। किराए के मकान में देह व्यापार चलाए जाने का खुलासा पुलिस ने किया है। यहां यूपी की एक महिला कारोबार चला रही थी। आरोपी महिला के साथ मुंगेली के दो युवक और युवतियां को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। उनके पास दो मोबाइल और कार भी मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी किरण राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डबरी इलाके में एक महिला देह व्यापार का कारोबार चला रही है।
उसके बाद छापेमारी करके देह व्यापार का कारोबार का भंठाफोड़ किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस महिला ने घर किराए में लिया था वह यूपी की रहने वाली है और यहां वह जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दो युवक और दो क युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। पूछताछ में गिरोह की सरगना ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से देह व्यापार यहां चला रही है। पुलिस के मुताबिक जिनको पकड़ा गया है उनमें कृष्ण शर्मा विनोद नामदेव और यूपी की रहने वाली सुशीला मिश्रा शामिल है।
यहाँ भी देखे – शादीशुदा प्रेमिका ने भागने से किया इंकार, चलती गाड़ी में युवक ने खुद को मारी गोली