क्राइमदेश -विदेश

शादीशुदा प्रेमिका ने भागने से किया इंकार, चलती गाड़ी में युवक ने खुद को मारी गोली

पटना। शादीशुदा प्रेमिका ने जब भागने से इंकार कर दिया तो एक युवक ने चतली कार में खुद को गोली मार ली। इसके बाद कार पर से उसका नियंत्रण छूट गया और कार में पलटने के बाद आग लग गई। घटना के वक्त युवक की शादीशुदा प्रेमिका कार में मौजूद थीं।
घटना बिहार के नौबतपुर थानांतर्गत चिरौरा गांव की है। थाना इंचार्ज रमाकांत तिवारी ने बताया कि युवक का नाम सुजीत कुमार था। सुजीत का गांव के पास की एक लड़की के साथ अफेयर था। दोनों का परिवार शादी के लिए राजी नहीं था। लड़की की शादी 27 अप्रैल को कहीं और हो गई थी। सुजीत ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। उसकी ससुराल गांधी मैदान के पास है। वह दोनों के एक कॉमन फ्रेंड उज्जवल के घर पहुंचे। युवती ने अपनी स्कूटी उसके घर में खड़ी कर दी और सुजीत वहां से उसे अपनी कार में ले गया।


दोनों ने अपने पुराने दिन याद किए। उनकी कार एनएच 98 पर थी, सुजीत ने प्रेमिका से कहा कि वह उसके साथ भाग चले, लेकिन उसने मना किया। सुजीत ने कहा कि अगर वह उसके साथ नहीं भागेगी तो वह जिंदा नहीं रहेगा। उसने रिवॉल्वर उठाकर कनपटी पर रखी और गोली मार ली। सुजीत को गोली लगते ही कार का नियंत्रण खो गया और कार पलट गई। कार में आग लग गई, जिससे युवती जल गई। दोनों को अस्ताल लाया गया जहां सुजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यहाँ भी देखे –  पुरुष दोस्त ने किया ‘सेक्स’ से इंकार तो युवक ने कर दिया हमला…

Back to top button
close