1 जून से दुर्ग बायपास में CGO7 पासिंग वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स…पार्षद अरुण सिंह के नेतृत्व में हिन्दू युवा मंच ने चलायी थी मुहीम…

दुर्ग: दिनांक 22 मई 2020 को कलेक्टर सभाकक्ष में टोल प्लाजा की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर अंकित आनंद की अध्यक्षता में बैठक ली गई। स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स लेने व दुर्ग शहर से गुजरने वाले भारी माल वाहकों के विषय में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
दुर्ग परिवहन कार्यालय (सीजी 07) से पंजीकृत नाॅन कर्मिशियल व्हीकल को दुर्ग बाॅय पास प्रोजेक्ट के टोल प्लाजा द्वारा एक जून 2020 से किसी भी प्रकार के टोल टैक्स वसूली से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया। पूर्व की भाॅति भारी वाहनों का प्रवेश निषेध करने बाबत् हाइट गेज स्थल चयन हेतु डी.एस.पी. ट्रेफिक, ई.ई. (पी. डब्ल्यू डी.) जिला खाद्य अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी एवं परियोजना प्रबंधक दुर्ग बाॅय पास की कमेटी ने स्थान का चिन्हांकन कर लिया है।
यह अंजोरा पुलिस चैकी के सामने और ओद्योगिक क्षेत्र सड़क से ग्राम रसड़ा के मोड़ के पास किया गया है। प्रशासन के द्वारा चिन्हांकित स्थल पर दुर्ग बाॅय पास प्रोजेक्ट द्वारा 01 जून 2020 तक निर्धारित हाईट गेज स्थापित किया जाएगा।
इस बैठक में धीरज बाकलीवाल, महापौर दुर्ग, अंकित आनंद, कलेक्टर दुर्ग, अजय यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्ग, गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग, संजय वर्मा, परियोजना प्रबंधक एनएचआई दुर्ग, हेमंत कुमार, परियोजना प्रबंधक दुर्ग बाॅय पास, ऋषभ जैन, पार्षद, नगर निगम दुर्ग अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मैं मोदी जी जैसा कार्य तो नहीं कर सकता परंतु प्रयास ज़रूर कर सकता हूँ : अरुण
बीते दिनों अंजोरा-नेहरू नगर बायपास पर स्थित टोल नाका से जिले के वाहनों की आवाजाही पर भी शुल्क लिया जा रहा था। लंबे समय से इसे लेकर आपत्ति की जा रही थी। यहां तक प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के सामने भी इस मामले को रखा गया था।
उन्होंने भी इसे फ्री कराए जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद टोल नाका स्थानीय लोगों के लिए फ्री नहीं किया जा रहा था । इसे देखते पार्षद व योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह के नेतृत्व में करीब 500 लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसे लेकर आपत्ति की थी।
अरुण सिंह: राजनीति में बहुत आये बहुत गए परंतु मुझे सिर्फ़ अपने लोगों के लिए और दुर्ग शहर के लिए कुछ कर गुजरना हैं । मैं मोदी जी जैसा कार्य तो नहीं कर सकता परंतु प्रयास ज़रूर कर सकता हूँ आज दुर्ग टोल प्लाज़ा CG 07 फ्री ।