अन्य

सतनाम संदेश यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

राजेश्वर तिवारी जांजगीर चाम्पा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैनरतले रायपुर से सतनाम संदेश यात्रा सोमवार को निकाली गई। यह यात्रा रायपुर से निकल कर गुरु घासीदास प्लाजा, कचना, बाराडेरा धाम, खरोरा, भैंसा खपरीपुरी धाम, भंडारपूरी धाम, पलारी से बलौदाबाजार पहुंची। यहां प्रगतिशील सतनामी समाज के समाज शहर अध्यक्ष अस्वनी बबलू त्रिवेंद रायपुर शहर अध्यक्ष मनोज बंजारे ग्रामीण जिला अध्यक्ष दीपक मिरी मिडिया प्रभारी मनीष रात्रे एव संगठन के लोगों द्वारा बलौदाबाजार का नाम बदलकर संत गुरु घासीदास जिला का नाम रखने साथ ही गिरौदपुरी को पूर्णरूप से नशामुक्त बंद एवं मांस मदिरा विक्रय पर प्रतिबंध लगाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं यात्रा आगे प्रस्थान कर लवन,कसडोल से कटगी पहुंची जहां उपस्थित अन्य जिला जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर के युवाओं ने भव्य स्वागत किया।


इस अवसर पर प्रमुख रुप से विकास भारद्वाज, राकेश टंडन, प्रदीप रॉयल, जागेस्वर संडे, विजय बंजारे, मोतीसगार बंजारे, सूरज भारती, शनि सूर्यवंशी, बसंत कुंमार सुमन, जीतेन्द्र जांगड़े, दीपक आदिले, विवेक बंजारे, करन बंजारे, अनिल बंजारे, संतोष सोनवानी, मोती सुमन, वीरेंद बंजारे, निक्कू पाटले, छोटू सोनवानी, धीरेन्द्र जांगड़े, सुनील जस्कर, प्रवीण खरे, विकास सोनवानी, राजदीप पाटले, युवराज भारद्वाज, प्रशांत भारद्वाज, भूपेंद्र भरद्वाज, सतेंद्र भरद्वाज, शांतनु मधुकर, संदीप आजाद, तोरेश लहरे, अंशुक लहरे, शुभम लहरे, राहुल लहरे, रूपेश कुर्रे सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

यह भी देखें : जनता कांग्रेस की विजय यात्रा कल से, पहले चरण में 11 विधानसभा में फूकेंगे चुनावी बिगुल

Back to top button
close