अन्य

दीवार गिरने से कई लोग हुए घायल…पांच परिवारों के मकान हुए क्षतिग्रस्त…विधायक ने घायलों को पुहंचा अस्पताल…

रायपुर। गुढिय़ारी के रामनगर क्षेत्र में जमीन पर दीवाल खड़ी करने के दौरान गिरने से पास में रहने वाले पांच परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये एवं कईयों को चोट भी आई पीडि़त परिवार एवं घायलो को देखने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय तत्काल मौके पर पहुचे।





WP-GROUP

उपाध्याय ने आरआई एवं पटवारी को बुलाकर प्रभावित एवं क्षतिग्रस्त हुए मकानों को हीरापुर बीएसयूपी में स्थानांतरित करवाया एवं साथ ही चोट से ग्रस्ति लोगों अस्पताल में भर्ती किया कराया। उपाध्याय ने पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिलवाने आरआई को कहा उपाध्याय ने बताया कि रामनगर पर दीवार के गिर जाने से कई घर प्रभावित हुए एवं कइयो को चोट भी आई है जिन्हें नगर निगम के मदद से तुरंत हीरापुर बीएसयूपी मकान में अस्थाई रूप से स्थान्तरित किया गया घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई हैं।

यह भी देखें : 

नवविवाहिता का किसी और से था संबंध, बच्ची को जन्म दिया तो कोर्ट ने दिया ऐसा फैसला

Back to top button
close