छत्तीसगढ़स्लाइडर

WRS दशहरा उत्सव समिति से पूर्व मंत्री राजेश मूणत बाहर…कांग्रेसियों ने बनाई नई समिति किया जाएगा विधिवत पूजा का आयोजन

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े दशहरा उत्सव समिति से पूर्व मंत्री राजेश मूणत को समिति से बाहर कर दिया गया हैं। साथ ही समिति में बीजेपी समर्थित सदस्यों को हटा दिया गया हैं।



कांग्रेस नेता राधेश्याम विभार ने बताया है कि समिति से सभी को बाहर करते हुए अब डब्लूआरएस दशहरा उत्सव समिति में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं नई समिति बनाई हैं। जिसमें रावण के सिर की विधिवत पूजा कर आयोजन होगा।


WP-GROUP

शाम 5.30 बजे डब्लूआरएस दशहरा मैदान में कार्यक्रम का आगाज होगा। वहीं इस अवसर पर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, पश्चिम क्षेत्र के विकास उपाध्याय, उत्तर विधानसभा कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे सहित नेतागण प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगें। विभार ने यह भी बताया कि समिति से हटाए गए भाजपाई इस दौरान विवाद उत्पन्न कर सकते हैं।

यह भी देखें :

RSS कार्यकर्ताओं पर नक्सली हमला…संघ ने निकाला मौन जुलूस राज्यपाल को सौंपेगे ज्ञापन…

Back to top button
close