
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं पर हो नक्सली हमले के विरोध में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ मौन जुलूस निकाल रही हैं। प्रदेश भर से पहुंचे आरएसएस के कार्यकर्ता व प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे हैं। व्हीआईपी रोड़ स्थित राममंदिर रोड से जुलूस निकलेगी और राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।
वहीं कार्यकर्ताओं की भीड़ भड़ जाने के चलते व्हीआईपी रोड में राममंदिर के सामने जाम लग गया हैं। जाम को देखते हुए पुलिस ने काफी संख्या में बल तैनात कर दिया हैं। जुूलस कार्यकर्ताओं में बुजुर्ग महिला, बच्चे, जवान सक्रिय कार्यकर्ता हाथों में काली पट्टी बांधे तो कुछ हाथों में तख्ती लिए मौन जुलूस में शामिल हो रहे हैं।।
यह भी देखें :