छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : शिक्षा विभाग का अधिकारी हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार…फोन कर बताया खुद को बैंक का मैनेजर…उसके बाद…

महासमुंद। शिक्षा विभाग का एक अधिकारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठग ने अधिकारी को फोन कर बताया कि वह बैंक मैनेजर बोल रहा है और उसका खाता बंद हो चुका है। ऐसे में उसे एटीएम नंबर और ओटीपी चाहिए। अधिकारी ठग के झांसे में आ गया और नंबर बता दिया।

अधिकारी को जब तक समझ में आता उसके खाते से दो बार में 75 हजार रुपए निकल गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक देवनारायण जांगड़े पिता हरिराम जांगड़े (55) को 31 अगस्त को उनके मोबाइल पर 629076108 नंबर से फोन आया उसने खुद को महासमुंद स्टेट बैंक का कर्मचारी बताया और खाता चालू रखने के नाम पर उससे एटीएम कार्ड का नंबर पूछा।



एटीएम नंबर बताने के साथ ही अधिकारी से ओटीपी पूछा गया। प्रार्थी ने वह भी बता दिया। अधिकारी के फोन रखते हुए उसके मोबाइल पर दो एसएमएस आया जिसे देख अधिकारी के मोबाइल से 4 हजार 9 तथा 25 हजार रुपए निकल चुके थे।


WP-GROUP

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसके खाते में पर्सनल लोन के रुपए थे। इधर, अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ चुनाव धांधली को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया Tweet…कहा- लोकतंत्र की हत्या का षडयंत्र हमारी आशंका से ज्यादा गहरा निकला…

Back to top button
close