कुत्ते की आलीशान जिंदगी पर लाखों खर्च कर रही महिला, पिलाती है शैंपेन

एक मॉडल, कुत्ते के लिए बेहद महंगी शॉपिंग करने की वजह से चर्चा में है. डॉग लवर महिला ने अपने कुत्ते के ठाठ-बाट पर लाखों रुपए खर्च किए हैं. कुत्ते को मॉडल शैंपेन भी पिलाती हैं. बेहद शान की जिंदगी जी रहे इस कुत्ते के नहाने, नाखून बनाने और बाल कटवाने पर मॉडल हर सप्ताह 10 हजार रुपए खर्च करने का दावा करती है. यानी महीने के करीब 40 हजार रुपये.
डॉग लवर जू इसेन जोनास (Ju Isen Jonas) सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. पालतू कुत्ते ‘फ्रांसिस्को’ पर वह जमकर पैसा उड़ाती हैं. इसेन ब्राजील (Brazil) की रहने वाली हैं. वह कुत्ते के लिए बेहद लग्जरी आइटम्स खरीदती रहती हैं. उन्होंने हाल में फ्रांसिस्को के लिए डिजाइनर बैग, डॉग फ्रेंडली शैंपेन और मछली के अंडे खरीदे.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इसेन के इंस्टाग्राम पर 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह अपने कुत्ते फ्रांसिस्को को नॉन एल्कोहॉलिक डॉग शैंपेन और मछली के अंडे खिलाती हैं. इसेन ने कहा कि कुत्ते को सबसे बेहतर चीज खिलाना चाहती हैं, जो लगे कि वह मेरे लिए ही है.
बेहद दुलार और लाड-प्यार में उनका कुत्ता पल रहा है. इसेन ने कहा कि जिस तरह हम लोग साफ और तरोताजा रहना पसंद करते हैं और अपने नाखून कटवाते हैं. ये चीजें वह कुत्ते पर भी लागू करती हैं.
फ्रांसिस्को के कपड़े और अन्य चीजें भी इसेन फेमस ब्रांड से खरीदती हैं. इनमें कुत्ते को पहनाए जाने वाले Gucci कंपनी के कोट की कीमत 52 हजार रुपए, कुत्ते को ले जाने वाला Louis Vuitton कंपनी के डॉग कैरियर की कीमत 2 लाख रुपए है. वहीं जिस बाउल में फ्रांसिस्को खाना खाता है, उसकी कीमत भी 80 हजार रुपए के करीब है.