वायरल

रहे सावधान! इस शहर में कुछ रेस्टारोंट्स परोस रहे कुत्ते-बिल्ली का मांस

कोलकाता में कई रेस्टोरेंट्स में कुत्तों व बिल्लियों के मीट से बनी डिश ग्राहकों को पेश की जा रही है। इस कथित सच ने नॉनवेज मार्केट ही नहीं रेस्टोरेंट्स की बिक्री को भी हिला दिया है। दरअसल, एक छापेमारी में करीब 20 टन ऐसा विवादित मीट बरामद किया गया, जिसमें कुत्ते व बिल्ली का मीट भी शामिल बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बकरा, मुर्गा व अन्य जानवरों के मीट से होने वाली कमाई आधी से भी कम हो गई है, साथ ही बड़े से लेकर छोटे रेंस्टोरेंट्स को भी इस मार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इसे महज अफवाह बताया जा रहा है, लेकिन इसे ‘कौआ बिरयानी’ का नाम दिया गया है। इस अफवाह को गंभीरता से ले रहे होटल एंड रेंस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एआरएईआई) ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी होटलों व रेंस्टोरेंट्स को कहा है कि वे रजिस्टर्ड सप्लायर से ही मीट खरीदें।एआरएईआई के मेंबर्स का कहना है कि राज्य में ये अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन इसके खिलाफ कदम उठाया जाना भी जरूरी है। एचआरएईआई के प्रेसिडेंट सुदेश पोड्डार ने कहा कि उन छोटे सप्लायर्स को जांच के घेरे में लाया जा रहा है, जो छोटी जगहों से मीट खरीदते हैं। साथ ही फ्रीज में रखा हुआ मीट भी जांच के दायरे में है, लेकिन मीट की बिक्री में गिरावट चिंता का विषय है। कोलकाता के एक रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि ये चिंता का विषय है।

हमारे ग्राहकों ने नॉनवेज की जगह वेज फूड को खाना शुरू कर दिया है। दक्षिणी कोलकाता में मशहूर एक होटल मालिक का कहना है कि उनकी बिक्री में 60 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं एक रेस्टोरेंट के मालिक ने इस अफवाह को झूठ बताया है। उसका कहना है कि उनके ग्राहकों को उनपर पूरा विश्वास है। इतना ही नहीं वह खरीदने वाले मीट की गुणवता को रोज चेक करते हैं। एक राष्ट्रीय दैनिक की खबर के मुताबिक बुधवार को कोलकाता के राजाबाजार में करीब 20 टन कुत्तों व बिल्लियों का मीट रेड में बरामद किया गया था। जिसका बुरा प्रभाव कोलकाता की मीट मार्केट ही नहीं रेस्टोरेंट्स पर पड़ रहा है। कोलकाता पुलिस ने इस आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रशासन का कहना है कि बरामद किए गए मीट को जांच के लिए भी भेज दिया गया है, इसलिए अभी किसी भी निष्कर्ष पर जाना ठीक नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्ते व बिल्ली के मीट को सामान्य मीट के साथ मिलाकर फ्रीज में रखा गया था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में इस विवादित मीट की सप्लाई हो रही है।

यहाँ भी देखे – खाना निकालने में हुई देरी तो भड़का पति, बेदम पिटाई से पत्नी ने तोड़ा दम

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471