वोटर कार्ड, डिप्टी कमिश्नर ने लगाई अरब सागर में छलांग, जानें क्यों

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में शासन लोगों को वोटर कार्ड देने की कवायद शुरु हो गई है। प्रशासन समुद्र में तैर कर वोटरों तक उनका पहचान पत्र पहुंचा रहा है। ऐसी ही एक मामला उत्तर कन्नड़ के कारवार में देखने को मिला है, जहां डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग ऑफिसर (डिप्टी कमिश्नर) ने मिलेनियल वोटर्स को मतदाता पहचान पत्र बांटने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी।
दरअसल मिलेनियल्स उन किशोरों को कहा जाता है, जिनका जन्म 90 के दशक के मध्य से लेकर 21वीं सदी के शुरुआती वर्षों में हुआ है। उत्तर कन्नड़ जिले में 13 ऐसे मतदाता हैं, जिनका जन्म 1 जनवरी 2000 को हुआ है, जो इस बार पहली बार वोट डालेंगे। वोटर आईडी बांटने के लिए डिप्टी कमिश्नर एसएस नकुल ने जिला पंचायत सीईओ एल चंद्रशेखर नाइक और स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर रंजीत पूंजा के साथ देवभाग तट पर 15 फीट गहरे पानी में डाइविंग की। नकुल ने समुद्र के अंदर भटकल तालुक में मुदेश्वर के रहने वाले पृथ्वी और दीक्षा को मतदाता पहचान पत्र सौंपा। यह प्रक्रिया लगभग 15 मिनट तक चली।
यहाँ भी देखे – पुलिस की चेतावनी के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे, फिर हो गई ये वारदात