क्राइमछत्तीसगढ़

पुलिस की चेतावनी के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे, फिर हो गई ये वारदात

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। एटीएम कार्ड बदलकर फिर एक व्यक्ति को हजारों रुपये का चुना लगा दिया। यह घटना औरदा खरसिया के मनोज कुमार डनसेना के साथ हुई, जो पिछले दिनों खरसिया के आशीष लॉज स्थित एटीएम से पैसा निकालने के लिए गया था। एटीएम में कार्ड डालने पर पैसे नहीं निकले तो वह केबिन से जाने वाला था कि वहीं खड़े व्यक्ति न एटीएम चल रहा है बोलकर मदद करने के बहाने एटीएम बदली कर लिया, जल्दीबाजी में मनोज कुमार डनसेना वहां से निकल गया।

थोड़ी देर में इसके मोबाईल में मैसेज आने पर इसे पता चला कि एटीएम से दो बार में 39500 रूपये निकाल लिया गया है । इस धोखाधड़ी की शिकायत थाना खरसिया में करने पर कल अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसके कुछ ही दिन पहले भी इसी प्रकार ढाई लाख की ठगी की गयी थी। पुलिस भी बार-बार लोगों को इस बारे में अगाह करती रही हैं लेकिन उसके बावजूद मिबाईल व एटीएम से धोखाधड़ी का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। एक के बाद एक लोग इसके शिकार हो रहे है।

यह भी देखें – पूर्व मंत्री एक हफ्ते में खाली करें बंगला, नहीं तो होगी कार्रवाई

Back to top button
close