खेलकूददेश -विदेश
महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत डिग्री मामला, डीएसपी का रैंक वापस, अब बन सकती है सिपाही, सरकार ने लिखा लेटर

चंडीगढ़। महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत को बड़ा झटका देते हुए हरियाणा सरकार ने उनसे डीएसपी का पद वापस ले लिया है। अब उन्हें सिपाही के पद मिल सकता है। हरमनप्रीत कौर पर फर्जी डिग्री पेश किए जाने का आरोप लगा है। जिसके चलते पंजाब सरकार ने उनसे डीएसपी का पद वापस लिया है।
पंजाब पुलिस ने हरमनप्रीत को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि उनकी शिक्षा मात्र 12वीं तक है, ऐसे में सिर्फ सिपाही की नौकरी मिल सकती है। पंजाब पुलिस की मानें तो मौजूदा शैक्षिक योग्यता के हिसाब से हरमनप्रीत कौर को डीएसपी की रैंक नहीं दी जा सकती। हरमनप्रीत कौर पर आरोप था कि उन्होंने नौकरी पाने के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के नाम की फर्जी ग्रेजुएशन डिग्री प्रस्तुत की है।
यह भी देखे – महिला सिपाही से यौन शोषण, DSP को नौकरी छोडऩे का फरमान