छत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING : IFS मयंक अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ वन विभाग में मिला COO का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS ) के अधिकारी मयंक अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री अग्रवाल को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संचालनालय में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO), छत्तीसगढ़, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मयंक अग्रवाल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में पदस्थ हैं। अब उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन इस महत्वपूर्ण पद का दायित्व भी सौंपा गया है।

यह आदेश उप सचिव अंशिका पांडे द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। आदेश में संबंधित सभी विभागों और अधिकारियों को इस परिवर्तन की जानकारी भेजी गई है। शासन की यह नियुक्ति प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि वन एवं पर्यावरण जैसे संवेदनशील विभाग में अनुभवी अधिकारियों की आवश्यकता बनी रहती है।

Back to top button
close