छत्तीसगढ़स्लाइडर

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को दी करोड़ों की सौगात, अटल परिसरों का लोकार्पण

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने गुरुवार को भारी बारिश के बीच सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का दौरा किया और करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जिले के चार नगरीय निकायों सारंगढ़, पवनी, भटगांव और सरसींवा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और अटल परिसर का लोकार्पण किया।

अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विजन का परिणाम है, और उन्हीं के सम्मान में इन अटल परिसरों का निर्माण किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से इन परिसरों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने की अपील की।

नगर पंचायत पवनी में जल आवर्धन योजना के तहत 5.30 करोड़ की मंजूरी, 26 परिवारों को पीएम आवास, पार्षद निधि से 1.64 करोड़ और 1 करोड़ की अतिरिक्त विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई। भटगांव में 14 करोड़ की जल आवर्धन योजना पूरी की जा चुकी है, वहीं 99 परिवारों को पीएम आवास हेतु 3.05 करोड़ और अन्य विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति मिली।

सरसींवा नगर पंचायत में 2 करोड़ के विकास कार्य, 8.50 करोड़ की नल जल कनेक्शन योजना तथा 31 परिवारों को पीएम आवास की मंजूरी दी गई। सारंगढ़ नगरपालिका में 8.18 करोड़ की स्वीकृति, 6.40 करोड़ की नाली निर्माण योजना और 4.41 करोड़ से 250 सीटर नालंदा लाइब्रेरी निर्माण की घोषणा की गई। साथ ही 2 करोड़ के अन्य विकास कार्यों की भी स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को नवनिर्मित मकानों की चाबियां सौंपीं और कहा कि सरकार हर जरूरतमंद को पक्का मकान देने के संकल्प पर काम कर रही है। अटल परिसर का लोकार्पण और योजनाओं की सौगात से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को विकास की नई दिशा मिली है।

Back to top button
close