क्राइमदेश -विदेश

महिला सिपाही से यौन शोषण, DSP को नौकरी छोडऩे का फरमान

शिमला। महिला सिपाही के साथ यौन शोषण के मामले में दोषी डीएसपी को सरकार ने नौकरी छोडऩे का फरमान जारी किया है। विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए हैं और डीएसपी को दोषी करार दिया गया है। बटालियन में तैनात डीएसपी का कार्यकाल काफी विवादों में रहा है। मामला साल 2016 का है।



डीएसपी ने महिला आरक्षी को कमान्डेंट के कमरे में बुलाया और फिर यौन शोषण किया। इस मामले की जांच आईपीएस रैंक की एक अधिकारी ने की है। मामले की फाइल को एक साल तक दबाए रखा गया, ताकि आरोपी को सेवानिवृति के बाद नौकरी के लाभ मिल सकें। अब सरकार ने पुरानी फाइल खोली है और डीएसपी को वीआरएस लेने के आदेश दिए है।

यह भी देखें : मोबाइल की तफ्शीश, ASI को आरोपी ने पेड़ से बांधकर पीटा, पत्नि, भाई और भतीजे ने भी किया हाथ साफ, सिर पर किया रॉड से वार

Back to top button
close