छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस का बड़ा पलटवार… किया तीखा प्रहार…

रायपुर. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है. कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडलर से पोस्ट किया है कि ‘राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब है- 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर. लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर. दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर.



हेलीकॉप्टर में दलाली खाने वाले सत्ता से बाहर. 15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना. और जानना है तो बताओ?. इसके पहले डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया था कि राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार. न शराबबंदी हुई. न रोजगार मिला. न बेरोजगारी भत्ता. न नियमितीकरण हुआ. न दो साल का बोनस मिला. न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला. रेप,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं.

भूपेश टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है. लिस्ट बहुत लंबी है… बता दें कि सोनिया गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने मान-मनौव्वल का दौर जारी है. कांग्रेस शासित राज्यों के कई बड़े नेता-मंत्री सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बने रहने अपील कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के कुछ दिग्गज राहुल गांधी को कमान सौंपने की बात कर रहे हैं.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में आज सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश कर दी है. उन्होंने कहा कि मुझे रिप्लेस करने की प्रक्रिया शुरू करें. सोनिया गांधी ने बीते कल रविवार को भी पार्टी के नेताओं से नया अध्यक्ष खोजने को कहा था. राहुल गांधी पहले ही पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर चुके हैं.

Back to top button
close