छत्तीसगढ़

कोण्डागांव में 2 नक्सली गिरफ्तार

कोंडागांव। लंबे समय से संगीन वारदातों में शामिल रहने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने बम सहित गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्राम आदनारचेमा में कोकोड़ीनाला के निकट जंगल में 2 संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर लुकपे-छिपने की कोशिश कर रहे थे, जिनकी घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुखराम सलाम एवं लमकूराम कोर्राम बताया। पकड़ाए नक्सलियों के कब्जे से 18 किलो का टिफिन बम, डेटोनेटर, नक्सली बैनर एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

Back to top button
close