Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने जवानों का राशन लूटा…वाहन को कर दिया आग के हवाले…

सुकमा। नक्सलियों ने आज सुकमा जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों का राशन ले जा रही आटो से पूरा राशन लूट कर ले गए। राशन लूटने के बाद आटो को आग के हवाले कर दिया।




पुलिस सूत्रों के अनुसार कोंटा से आटो में जवानों का राशन भरकर जा रहा था। ग्राम मरईगुड़ा एवं लिंगनपल्ली के बीच 8 से 10 की संख्या में मौजूद हथियारबंद नक्सलियों ने आटो को रोक लिया। नक्सलियों ने आटो चालक को नीचे उतारा आटो का पूरा राशन नीचे उतरवा दिया। 
WP-GROUP

इसके बा डीजल टेंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। आगजनी में आटो जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: शादी के बाद भी युवक रखना चाहता था पूर्व प्रेमिका से संबंध…मना किया तो कर दिया ये काम…

Back to top button
close