वायरल

‘टॉपलेस’ लड़कियों के साथ इंस्टाग्राम किंग ने की ऐसी पार्टी…देखते ही रह गए लोग… एक रात में ही उड़ा दिए 4 करोड़…और PHOTO तो ऐसी कि…

अमरीका का एक शख्स डैन बिल्जेरियन को इंटरनेट सेलिब्रेटी और इंस्टाग्राम किंग के नाम से ही जाना जाता है। अब इस शख्स का टॉपलेस लड़कियों के साथ पार्टी की कई फोटो मीडिया में आ रही है। और रिपोट्र्स में ही बताया जा रहा है कि डैन बिल्जेरियन ने लंदन में लैविश पार्टी आयोजित की। डैन की पार्टी के लिए पूरे होटल को किराए पर लिया गया था।




11 जुलाई की रात लैविश पार्टी में डैन खुद देर से शामिल हुए। पार्टी में लोगों के लिए अनलिमिटेड शैंपेन की व्यवस्था की गई थी और सारी रात लोग शराब पी सकते थे। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके कमरे में कुछ चुनिंदा मेहमानों को ले जाया गया।
WP-GROUP

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक रात की पार्टी पर डैन ने 4.3 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए. वह अपने नए ब्रांड को प्रमोट करने के लिए इंग्लैंड पहुंचे थे। डैन करीब 700 करोड़ के मालिक बताए जाते हैं. फैमिली ट्रस्ट फंड और पोकर गेम्स में भारी निवेश से उनकी आय होती है. कई बार वे मोटी रकम हार भी जाते हैं। पार्टी के दौरान डैन ने लड़कियों से बातें न के बराबर की।

 

View this post on Instagram

 

Field trip

A post shared by Dan Bilzerian (@danbilzerian) on

 

View this post on Instagram

 

When your girls hungry

A post shared by Dan Bilzerian (@danbilzerian) on

यह भी देखें : 

फिल्म लाइन में काम करता है पति…इधर पत्नी को अकेला पाकर बिगड़ी ड्राइवर की नीयत…किया ये घिनौना काम… बना लिया VIDEO…और…

Back to top button
close