फिल्म लाइन में काम करता है पति…इधर पत्नी को अकेला पाकर बिगड़ी ड्राइवर की नीयत…किया ये घिनौना काम… बना लिया VIDEO…और…

झांसी में एक ड्राइवर द्वारा महिला का रेप और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला ने जब ब्लैकमेलिंग का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
घटना झांसी जिले के प्रेमनगर थाना की है. यहां एक महिला ने पुलिस में शिकायत की और एसपी को बताया कि उसका पति मुंबई में रहता है और फिल्म लाइन में ही काम करता है.
झांसी में वह अकेली रहती है और उसने एक ड्राइवर रखा हुआ था। महिला ने बताया कि कुछ समय तक आरोपी ड्राइवर ने सही से काम किया, इसके बाद उसकी नीयत बदल गई और महिला को अकेला पाते ही उससे रेप किया और वीडियो बना लिया।
महिला का आरोप है कि वीडियो बनाकर उसने ब्लैकमेल करते हुए कई बार रेप किया और उससे रुपयों की मांग की. एक दिन युवक द्वारा मारपीट करने की घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला ने बताया कि ड्राइवर उससे करीब 15 लाख रूपये ले चुका है।
यह भी देखें :