ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है…ट्रक का दरवाजा खुला और उडऩे लगे नोट… टूट पड़े लोग… और पुलिस ने लगाई ऐसी जुगत कि थाने में पहुंच गए नोट…

अटलांटा में कुछ आसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। हाईवे पर बख़्तरबंद ट्रक का दरवाजा गलती से खुल गया और नोट हवा में उड़ गए और सडक़ पर जाकर फैल गए.

जिसको लूटने के लिए लोग कार से बाहर निकल पड़े और सडक़ से उठाकर ले गए. लोगों ने गाडिय़ां रोक-रोककर नोटों को लूटा. वो ज्यादा से ज्यादा पैसे लूटने ले जाने की फिराक में थे।



WSB Radio के मुताबिक, एशफोर्ड डनवूडी रोड पर बख़्तरबंद ट्रक से नोट उडऩे लगे. जिसको लूटने के लिए दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां रुकीं और ड्राइवर लूटने के लिए बाहर उतर आए. डनवुडी पुलिस के मुताबिक, करीब 1 लाख से 1 लाख 75 हजार डॉलर तक सडक़ पर नोट पड़े थे।

कार के डैशकैम वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कारों से बाहर निकले और नोटों को लूटने लगे. कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की तो किसी को दुख हुआ कि काश उनको पैसे लूटने का मौका नहीं मिल पाया. एक यूजर ने लिखा- मैं अक्सर वहां से निकलता हूं. लेकिन मेरे जाते वक्त ऐसा क्यों नहीं हुआ. काश मैं भी कुछ डॉलर्स लूट पाता।
WP-GROUP

पुलिस जब तक वहां पहुंची तो सभी लोग पैसे लूटकर भाग निकले. जो लोग नोट लेकर निकले उनको पुलिस ने वॉर्न किया है कि तकनीकी तौर पर ये चोरी कहलाई जाती है। पुलिस के पोस्ट करने के बाद कुछ लोग पैसे लौटाने पुलिस स्टेशन पहुंच गए. डनवुडी पुलिस डिपार्टमेंट ने उनकी तस्वीर पोस्ट की और जमकर तारीफ की।

यह भी देखें : 

क्या वाकई बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत…! मौत के डेढ़ साल बाद इस डीजीपी के दावे से फिर उठने लगे सवाल…

Back to top button
close