Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
CORONA BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में आज मिले कुल 76 कोरोना पॉजिटिव… रायपुर से मिले सबसे ज्यादा 35 केस… प्रदेश में अब तक मिले कुल 1075… जाने किस जिले से कितने मरीज…

आज मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से कुल 07 (जशपुर से 05 व रायगढ़ से 02) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
राज्य में आज 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 35, दुर्ग से 13, कोरबा से 09, बलरामपुर से 05, कवर्धा व महासमुंद से 04-04, बलौदाबाजार से 03, जांजगीर से 02, राजनांदगांव से 01, मरीज मिले। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज कुल 76 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई। कुल सक्रिय मरीज़ों की संख्या 803 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/IVuTI474yG
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 7, 2020