अन्य

इतना बढ़ा प्राइवेट पार्ट की जिंदगी बन गई नर्क, सरकार ने घोषित किया विकलांग, पढ़े पूरी खबर

मैक्सिको के रॉबर्टो एसक्यूवेल का प्राइवेट पार्ट इतना बढ़ा है कि उनकी जिंदगी नर्क बन गई है। 18.9 इंच का उनका पेनिस घुटनों तक लंबा है। इसकी वजह से वह न ही अपना कोई काम कर पात हैं और न खुद से कपड़े पहन पाते हैं। उनका कहना है मैं अपने घुटनों के बल पेनिस की लंबाई की वजह से बैठ नहीं पाता। तेज दौडऩा भी मुश्किल काम है। नौकरी के लिए भी कंपनियां मुझे मना कर देती है। रॉबर्टो खबरों में तब आए जब उन्होंने पेनिस की लंबाई के मामले में वल्र्ड रिकॉर्ड तोड़ा। यह रिकार्ड पहले अमेरिका के एक्टर जोना फैल्कन के नाम था, जिनका पेनिस शिथिल अवस्था में 9.5 इंच और सक्रिय होने पर 13.5 इंच का होता था, लेकिन रॉबर्टो का पेनिस 18.9 लंबा है। रॉबर्टो को लंबे पेनिस की वजह से पेशाब की नली में संक्रमण जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। वे अपने पेट के बल सो भी नहीं पाते। आराम करने से पहले उन्हें अपने पेनिस को पट्टियों में लपेटना पड़ता है। फिर वह उसे तकिए पर रख कर सोते हैं, ताकि रात में उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो। रॉबर्टो गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं। डॉक्टरों ने रॉबर्टो को सलाह दी है कि वह सर्जरी करा लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो, चाहे सेक्सुअल रिलेशंस हो या फिर बच्चे पैदा करने का मसला, लेकिन वह इलाज कराने से मना कर देते है।

Back to top button
close