छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा ने की पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति…देखें किसे मिला कहां का दायित्व…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी की विभिन्न गतिविधियों को संगठन जिला में सम्पन्न कर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के दायित्व का निर्वहन करेंगे।



जिला प्रभारियों के नाम जिलों के सम्मुख इस प्रकार हंै- रायपुर ग्रामीण – प्रेमप्रकाश पाण्डेय, बलौदाबाजार- अवधेश चंदेल, गरियाबंद- नीलू शर्मा, महासमुंद- निवासराव मद्दी, धमतरी- भरत वर्मा, दुर्ग- अशोक बजाज, बेमेतरा- डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बालोद- राजेश मूणत, राजनांदगांव- शिवरतन शर्मा, कवर्धा- किरण देव, कांकेर- लाभचंद बाफना, कोण्डागांव- दयालदास बघेल, नारायणपुर- सतीश लाटिया, बस्तर- बृजमोहन अग्रवाल, दंतेवाड़ा- केदार कश्यप, सुकमा- महेश गागड़ा, बीजापुर- लच्छुराम कश्यप, बिलासपुर- गौरीशंकर अग्रवाल, मुंगेली- दीपक पटेल, जांजगीर-चांपा- कृष्णकुमार राय, कोरबा- श्यामबिहारी जायसवाल, रायगढ़ – अनुराग सिंह देव, जशपुर- नारायण चंदेल, सरगुजा- अमर अग्रवाल, सूरजपुर- लखन लाल साहू, बलरामपुर- रजनीश सिंह, कोरिया- भूपेन्द्र सवन्नी है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल आज महासमुंद-बेमेतरा जिले के प्रवास पर…

Back to top button
close