छत्तीसगढ़ : गर्मी में बारिश का कहर…मछली पकडऩे गए दो युवकों पर गिरी बिजली…मौत…

कांकेर। जिले के कोरर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेलावट में गाज गिरने से मछली पकडऩे गये दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को दूसरे दिन मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धान खरीदी केन्द्र में हमाली व चौकीदारी का काम करने वाले ग्राम तेलावट के युवक रोहीदास खरे पिता जैतराम खरे उम्र 35 वर्ष व सीताराम भोयना पिता बिरझू राम भोयना उम्र 23 वर्ष ये दोनों 29 मार्च की शाम को बिना बताये गांव के ही तालाब में मछली पकडऩे गये थे। वहीं गरज चमक के साथ हुई बारिश में फंस गए इसी दौरान गाज गिरने से दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रात्रि में जब दोनों युवक नहीं पहुंचे तब खोजबीन की गई लेकिन उस दिन कुछ पता नहीं चला पाया। सोमवार की दोपहर को ग्रामीणों ने परिवार के सदस्य को इन दोनों युवकों के शव तालाब की मेड़ मिलने की सूचना दिया, जिसके बाद इसकी सूचना ग्राम के सरपंच व कोटवार के माध्यम से कोरर थाने मे दी गई। कोरर थाने से स्टाफ मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनेली कन्हार लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। (एजेंसी)