अन्य

छत्तीसगढ़: राजधानी में NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर झड़प… मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात…

रायपुर: शहर के एक बड़े कॉलेज में NSUI और ABVP के बीच जमकर विवाद हुआ, हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। वहीं ABVP पर छात्रों से मारपीट करने का आरोप है। ये पूरा मामला दुर्गा कॉलेज का है।

यहां के कुलपति डॉक्टर मधु कमरा ने बताया कि ABVP ने बैगर परमिशन डीजे के साथ हंगामा किया और फिर पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। वहीं हंगामा को देखते हुए विश्वविद्यालय की छुट्टी कर दी गई है। सीएसपी अविनाश ठाकुर ने कहा दोनों गुट के विद्यार्थियों को शांत कराया गया है मामला कंट्रोल में है।

पुलिस की मौजूदगी में विश्वविद्यालय से सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाला गया। दुर्गा कॉलेज के कुलपति डॉक्टर मधु कमरा ने बताया कि ABVP के विद्यार्थी बगैर परमिशन DJ लेकर परिसर में घुसे और जब स्थिति अनियंत्रण हो गई थी और हंगामा को देखते हुए विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गई और पुलिस की मौजूदगी में विद्यार्थी परिषद से बाहर निकलें, छात्र संघ के गठन की कोई जानकारी अभी शासन से नहीं मिली है।

वहीं, NSUI के पदाधिकारियों ने बताया कि ABVP वाले जबरन परिसर में घुस कर बाहरी लोगों को लाकर हंगामा करते हुए, यहां विद्यार्थियों की पिटाई की साथ ही बगैर किसी अनुमति के DJ बजाकर जमकर हंगामा किया गया है। मनमानी को रोकने के लिए हम लोग आगे आएं और इसी बीच में दोनों के बीच धक्का मुक्की हुई है, इसके साथ ही विद्यार्थियों से मारपीट करने का आरोप भी लगाए।

Back to top button
close