छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सीजेरियन-आपातकालीन डिलवरी में कहीं भी होगा ईलाज…आईएमए को सीईओ राज्य नोडल एजेंसी ने बैठक के लिए किया आमंत्रित…

रायपुर। सीजेरियन/आपातकालीन डिलवरी को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को दूर करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज बंसोड़ ने इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. महेश सिंहा को सीजेरियन/आपातकालीन डिलवरी के मामलों में उनके अभिमत के लिए आमंत्रित किया है। रेफरल पर्ची न होने की स्थिति में भी ईलाज जारी रहेगा और पर्ची दिलाने में आयुष्मान मित्र व कियोस्क ऑपरेटर भी मरीज व उनके परिजनों की मद्द करेंगे।



सीजेरियन/आपातकालीन डिलवरी के प्रकरणों में रेफरल पर्ची न मिल पाने और मरीज के निजी अनुबंधित अस्पतालों से छुट्टी लेकर चले जाने की स्थिति में भी डीजीआरसी के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। अकारण सीजेरियन/आपातकालीन डिलवरी रोकना लक्ष्य रेफरल पर्ची को सीजेरियन/आपातकालीन डिलवरी में रखने का शासन का उद्देश्य अकारण सीजेरियन डिलवरी को रोकना है।


WP-GROUP

अकारण सीजेरियन डिलवरी के माामले बड़े पैमाने पर सामने आते रहे हैं। जिला स्तर पर भी आईएमए से होगी चर्चाप्रदेश स्तर में सीईओ राज्य नोडल एजेंसी आईएमए के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिलों में आईएमए के पदाधिकारियों से वहां के स्थानीय अधिकारी विचार-विमर्श करेंगे। इसमें आने वाले सार्थक सुझावों पर अमल किया जाएगा।



लगातार होगी समीक्षामुख्य कार्यपालन अधिकारी ने डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर लागातार समीक्षा करने की बात कही हैं। उन्होनें राज्य नोडल एजेंसी में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित किया हुआ है कि योजना की लगातार समीक्षा हो और आ रही दिक्कतों को तत्काल दूर किया जाए।सीजेरियन/आपातकालीन डिलवरी की सुविधा 58 में प्रदेश के 58 अस्पताल (प्रथम रेफरल यूनिट) में सीजेरियन/आपातकालीन डिलवरी की सुविधा उपलब्ध है। इस स्थिति में निजी अनुबंधित चिकित्सालयों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। राज्य शासन इनके सहयोग के माध्यम से ही योजना संचालित करना चाहता है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 201 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लेब पूर्ण…नवाचारी उपकरण बनाने और संचालन की तकनीक सीख रहे विद्यार्थी…

Back to top button