यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रायपुर से गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला गया

रायपुर : यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है, क्योंकि रेलवे ने रायपुर होकर गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में गामहारीया जंक्शन और आदित्यपुर सेक्शन के बीच अप और डाउन लाइन के अपग्रेडेशन कार्य के चलते लिया गया है। यह कार्य 15 जुलाई से 4 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके लिए रेल मार्ग को ब्लॉक किया जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनें:
-
टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस: 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगी।
-
टाटा-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस: 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी।
रूट बदली गई ट्रेनें:
-
पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: 18, 25 जुलाई, 1, 11, 18 और 25 अगस्त को कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और ईब होकर चलेगी।
-
योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: 14, 21, 28 जुलाई, 8, 15, 22, 29 अगस्त और 5, 12, 19, 26 सितंबर व 3 अक्टूबर को ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।
-
दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस: 15, 22 और 29 जुलाई को सिनी और कान्ड्रा जंक्शन होकर चलेगी।
-
आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस: 18, 25 जुलाई और 1 अक्टूबर को कान्ड्रा जंक्शन व सिनी होकर चलेगी।
रेलवे यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।