अन्य

माहेश्वरी सभा के सम्पत काबरा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए…कमल राठी बने महामंत्री…

रायपुर। माहेश्वरी सभा रायपुर के तीन वर्षीय कार्यकाल हेतु चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। सत्र 2019-22 हेतु अध्यक्ष सम्पत काबरा एवं कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष गोपाललाल राठी, महामंत्री कमल राठी (एडवोकेट), सहमंत्री राजकुमार राठी (बैरनबाजार), कोषाध्यक्ष नंदलाल मोहता, सहकोषाध्यक्ष सुरजरतन मोहता, प्रचार-प्रसार प्रभारी सूरज प्रकाश राठी, चिकित्सा प्रभारी शरद मोहता, तकनीकी प्रभारी संदीप मर्दा, शंकर मोहता, जगदीश चाण्डक, राजेश बागड़ी, गोपाल बजाज, आलोक बागड़ी, रमेश राठी,मनोज तापडिय़ा, विष्णु सारड़ा, श्रीगोपाल सारडा, सुरेश बागडी़, संजय हरनारायण मोहता व संगीता चांडक हैं।




WP-GROUP

कार्यक्रम प्रभारी शिवरतन सदानी, युवा एवं खेल प्रभारी प्रसन्ना गट्टानी तथा शिक्षा प्रभारी हरीश बजाज हैं।  प्रचार प्रभारी सूरज प्रकाश राठी ने बताया कि सभा के चुनाव अधिकारी पीरदानजी राठी, प्रदेश पर्यवेक्षक प्रकाश माहेश्वरी, निवर्तमान अध्यक्ष विजय दम्माणी, पूर्व अध्यक्ष गोकुलदास डागा, घनश्यामदास तापडिय़ा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मोहनलाल राठी, छगनलाल मूंदड़ा, कन्हैयालाल सारड़ा, नवनिर्मित माहेश्वरी भवन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सारडा, सचिव सूर्यप्रकाश राठी, नवरतन माहेश्वरी एवं समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ की सीटों का चुनावी गणित जानेंगे मोदी…29 मार्च को जगदलपुर में करेंगे नेताओं से चर्चा…ओडिश की चुनावी सभा से पहले करेंगे संवाद…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471