छत्तीसगढ़ की सीटों का चुनावी गणित जानेंगे मोदी…29 मार्च को जगदलपुर में करेंगे नेताओं से चर्चा…ओडिश की चुनावी सभा से पहले करेंगे संवाद…

रायपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल फूका जा चुका है। सभी पार्टियों ने प्रचार भी शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में पीएम नरेन्द्र मोदी 29 मार्च को ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करने वाले है। उससे पहले वे बस्तर के जगदलपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय रुकेंगे। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के नेताओं से चर्चा करेंगे और राज्य की चुनावी बयारं को जानेंगे। नरेन्द्र मोदी राज्य के सभी आला नेताओं से मिल सकते हैं। वे भाजपा संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी ओडिशा के जैपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जगदलपुर में रुकने के दौरान पीएम बस्तर, कांकेर लोकसभा सीट पर चुनावी तैयारियों की जानकारी लेंगे। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से ओडिशा के जैपुर के लिये रवाना होंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा संगठन ने भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
यह भी देखें :