देश -विदेश

बड़ा फैसला: गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए रोडमैप तैयार…अप्रैल तक नहीं दिया पैसा तो दर्ज होगी FIR…सब्सिडी भी रोकी जाएगी…

दिल्ली। गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है, जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सरकार ने बकाया भुगतान का रौडमैप तैयार करके राज्यों को भेजा है। चीनी मिलों को हर हाल में अप्रैल अंत तक 75 प्रतिशत रकम चुकानी होगी। ऐसा नहीं करने वाली चीनी मिलों पर कार्रवाई की जाएगी। चीनी मिलों के मालिकों पर एफआईआर भी की जा सकती है।





WP-GROUP

छत्तीसगढ़ में भी चीनी मिल है, लेकिन सभी सरकारी है। जानिए कैसा हो बनाया गया है प्लान…
0 राज्यों को बकाया चुकाने का रौडमैप भेजा गया।
0 चीनी मिलों को अप्रैल अंत तक 75 प्रतिशथ भुगतान करना होगा।
0 भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों पर अब कार्रवाई होगी।
0 चीनी मिलों की सब्सिडी का भुगतान रोका दिया जाएगा।
0 राज्य सरकार चीनी मिलों पर भुगतान का दबाव बनाएंगी।
0 भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों पर एफआईआर भी संभव है।
0 गन्ना किसानों का बकाया 30 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है।
0 28 फरवरी तक 25,200 करोड़ रुपये का बकाया था।
0 पिछले सीजन का करीब एक हजार करोड़ रुपये अभी भी बकाया है।

यह भी देखें : 

चुनाव से पहले… RBI घटा सकता है रेपो रेट…2 अप्रैल की बैठक में होगा फैसला…आमलोगों को मिलेगा सीधा फायदा…

Back to top button
close