चुनाव 2019देश -विदेश

चुनाव से पहले… RBI घटा सकता है रेपो रेट…2 अप्रैल की बैठक में होगा फैसला…आमलोगों को मिलेगा सीधा फायदा…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आम लोगों को राहत मिल सकती है। 2 अप्रैल से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक होनी है। इस बैठक में रेपो रेट में कटौती का फैसला हो सकता है। ब्रोकरेज एजेंसी गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक गतिविधियों में लगातार आ रही कमजोरी, सुस्त महंगाई दर और ग्लोबल इकॉनमी की कमजोर पड़ती रफ्तार के साथ फेडरल रिजर्व का नरम रवैया इस फैसले का आधार बन सकता है। ब्रोकरेज एजेंसी ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2019 में भारत की जीडीपी 7.1 फीसदी रहने की उम्मीद है। वहीं 2020 में यह 7.5 फीसदी रहने का अनुमान है।





WP-GROUP

खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ब्याज दरों पर फैसला करता है। फरवरी में खुदरा महंगाई दर मामूली बढ़त के साथ 2.57 फीसदी पर पहुंच गई थी। यह इसका चार माह का उच्चस्तर है, लेकिन सालाना आधार पर महंगाई दर अब भी कम है।

वहीं जुलाई 2018 से लेकर जनवरी 2019 के बीच लगातार महंगाई में गिरावट आई है। यही वजह है कि आरबीआई ने फरवरी महीने की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। वर्तमान में आरबीआई का रेपो रेट 6.25 फीसदी है।

हालांकि एसबीआई को छोड़कर अन्य बैंकों ने इसका फायदा ग्राहकों को नहीं दिया। इस संबंध में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। वहीं आरबीआई ने अपने मौद्रिक रुख को सख्त से बदलकर सामान्य कर दिया है। नीतिगत रुख में बदलाव किए जाने के बाद ही माना जा रहा था कि आरबीआई आगे भी ब्याज दरों में कटौती की राहत दे सकता है।

यह भी देखें : 

राजधानी में पकड़ाया 27 किलो गांजा…ओडिशा से तस्करी कर लाते हुए 4 गिरफ्तार…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471