क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक…अचानक चलती कार का दरवाजा खुला…और हो गया दर्दनाक हादसा…

रायपुर। चलती कार का दरवाजा खुल जाने के चलते पीछे बैठा युवक नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए एमएमआई अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।



मिली जानकारी के अनुसार राहुल मौर्य 27 वर्ष पिता रमाकांत प्रसाद निवासी कैलाश नगर लोहिया रोड जामुल जिला दुर्ग 22 जनवरी को अपने दोस्तों के आल्टो कार क्रं0 सीजी 04 एचए 4630 में नया रायपुर घूमने आया था। आल्टो कार के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से कार का दरवाजा खुलने से व गिर गया।
WP-GROUP

उपचार के लिए एमएमआई अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान 1 फरवरी को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर माना कैंप थाना पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

एमडी कौशलेंद्र सिंह को SIT ने किया तलब…नान घोटाले को लेकर पूछताछ जारी…

Back to top button
close