छत्तीसगढ़

एमडी कौशलेंद्र सिंह को SIT ने किया तलब…नान घोटाले को लेकर पूछताछ जारी…

रायपुर। नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन एमडी रहे कौशलेंद्र सिंह को एसआईटी ने तलब किया है। कौशलेंद्र सिंह से पूछताछ की जा रही है। ईओडब्ल्यू के अधिकारी एसआईटी में शामिल नान घोटाले की जांच कर रही है।



एसआईटी को कौशलेंद्र सिंह के कार्यकाल में ही डायरी बरामद हुई थी जिसमें सीएम सर और सीएम मैडम का नाम था। कांग्रेस नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले को 35 हजार करोड़ का घोटाला बताते रही है।
WP-GROUP

कौशलेंद्र सिंह दिसंबर 2009 से 2013 तक नान के एमडी थे। नान घोटाला उजागर होने के बाद जिस लाल डायरी का उल्लेख हुआ है वह कौशलेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान का ही मामला है।

यह भी देखें : 

VIDEO: बजट प्रस्तावों पर सीएम ने बुलाई बैठक…मंत्री उमेश पटेल से सम्बद्ध विभागों पर किया विस्तृत विचार-विमर्श…

Back to top button
close