क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: अमित जोगी की बिगड़ी तबीयत…कहा नहीं हो रहा है इलाज…पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के इशारे पर…अगर मुझे कुछ भी हुआ तो भूपेश बघेल और सरकार होगी जिम्मेदार…

रायपुर। जेल में बंद अमित जोगी की फिर से तबीयत बिगड़ गई हैं। बताया गया है कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हैं। 180, 220 ब्लड प्रेशर होने के चलते जोगी ने कोर्ट में आवेदन देकर मेडिकल चेकअप की मांग की थी। लेकिन 3 घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली तब पुलिस ने प्राइवेट एंबुलेंस में सिम्स अस्पतला भेजा।



वहीं इस पूरे मामले में अमित जोगी ने कहा है ठीक से उपचार नहीं हो रहा है। पुलिस प्रशासन भूपेश बघेल के इशारे पर जानबूझ कर चाहत है कि अभी तीन सरकार के हिरासत में मरे और चौथा मैं मरू। इसलिए उपचार की व्यवस्था नहीं की जा रही हैं।


WP-GROUP

अमित जोगी का आरोप है अगर हमें कुछ भी होता है तो उसके लिए भूपेश बघेल और यह सरकार जिम्मेदार होगी। इधर बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा डॉक्टरो की टीम लेकर बिलासपुर गई हैं। अमित जोगी का आरोप अगर हमें कुछ भी होता है उसके लिए भूपेश बघेल और यह सरकार जिम्मेदार होगी

यह भी देखें : 

निलंबित मुकेश गुप्ता की अग्रीम जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज…कई प्रकरणों पर दर्ज है मामला…

Back to top button
close