रिश्वत लेते अभनपुर के सीएमओ और सब इंजीनियर गिरफ्तार…एसीबी की कार्रवाई…कोर्ट ने भेजा जेल

रायपुर। नगर पंचायत अभनपुर के सीएमओ अनिल शर्मा एवं सब इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीएमओ ने बिल पास कराने के लिए एक ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी।
नगर पंचायत अभनपुर में ठेकेदार जयप्रकाश गिलहरे ने पुष्प वाटिका का निर्माण कराया है। ठेकेदार ने कार्य के लगभग 55 लाख रुपये का बिल नगर पंचायत में जमा कराया था। बिल पास करने के लिए सीएमओ ने रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी से कर दी। एसीबी की टीम ने कैमिकल लगे नोट देकर ठेकेदार को सीएमओ के पास भेजा। ठेकेदार रुपये सीएमओ को रुपये देने की कोशिश की लेकिन सीएमओ ने खुद रुपये लेने के बजाय सब इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता को देने कह दिया। ठेकेदार ने रुपये सुरेंद्र गुप्ता को दी उसी समय एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार सीएमओ अनिल शर्मा और सिविल इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल की कोर्ट में किया पेश गया। जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।
यह भी देखें : CRPF जवानों पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने की आत्महत्या…