Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CRPF जवानों पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने की आत्महत्या…

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में एक युवती ने सीआरपीएफ जवानों पर रेप का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाली युवती ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि बीमारी और बार-बार पूछताछ से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या की है।



दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने सीआरपीएफ जवानों पर रेप करने का आरोप लगाया था। समाज सेवी सोनी सोरी ने भी फोर्स पर बड़ा आरोप लगाया है। सोनी सोरी का कहना है कि जवानों ने युवती से दुष्कर्म किया, जिसके बाद सदमें में आकर उसने आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने कहा कि फांसी लगाने के लिए दुष्कर्म करने वाले जवान और 3 महीने से एफआईआर दर्ज कर कोई कार्रवाई न करने वाले एसपी जिम्मेदार हैं। आरोपी जवानों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी देखें : कांकेर: नक्सलियों ने भृत्य को मौत के घाट उतारा…पुलिस मुखबिरी के संदेह में की हत्या… 

Back to top button
close