छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांकेर: नक्सलियों ने भृत्य को मौत के घाट उतारा…पुलिस मुखबिरी के संदेह में की हत्या…

कांकेर। कांकेर जिले में बीती रात नक्सलियों ने स्कूल चपरासी रामधर सोरी की पुलिस मुखबिरी के संदेह में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।  ताड़ोकी थाना क्षेत्र के ग्राम मलमेटा में बीती रात 10-12 वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया।

नक्सलियों ने स्कूल के चपरासी रामधर सोरी को सोते से उठाया और परिजनों के समक्ष ही धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि रामधर उनकी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाता था और वह पुलिस के लिए कार्य करता रहा है।



कांकेर एसपी केएल धु्रव ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल की ओर पुलिस बल रवाना कर दिया गया है।

यह भी देखें : भारतीयों में बढ़ रही है PORN की लत…पाकिस्तान को भी छोड़ा पीछे…सबसे आगे है ये देश… 

Back to top button
close