
जगदलपुर। दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर लोगों को बिजली की बेहतर सप्लाई देने की तैयारी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की जा रही है। इसके लिए कंपनी की 10 टीमें 29 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच बिजली लाइनों का मेंटेनेंस करेंगी। इस कारण अलग-अलग क्षेत्रों में रोज 6 से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
शहर में 33 केवीए की 16 बड़ी लाईनें 48 वार्डों में हैं, इनका मेंटनेंस किया जाना है। यह मेंटेनेंस दशहरा से पहले होना था, लेकिन नहीं हुआ। इसका कारण अब दीपावली से पहले यह काम कराया जा रहा है।
दीपावली, धनतेरस पर बिजली की खपत ज्यादा होती है इसको भी ध्यान में रखते हुए मेंटेनेंस किया जा रहा है। शहर के लोगों को बेहतर सप्लाई देने के लिए लाइनों का मेंटेनेंस कराया जा रहा है। हालांकि त्यौहारी सीजन में इस तरह के मेटेनंस से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
यह भी देखें : यात्री बस ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर ही मौत