Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

यात्री बस ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर ही मौत

कवर्धा। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कवर्धा जिला अंतर्गत पोड़ी चौकी क्षेत्र के मुडिय़ापारा के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक पर सवार होकर जा रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विदेश वर्मा और उसकी पत्नी का नाम साक्षी वर्मा बताया जा रहा है। दोनों आज दोपहर अपने गृहग्राम मंडलाटोला से बाइक में सवार होकर पोड़ी स्थित अस्पताल इलाज करवाने जा रहे थे, तभी मुडिय़ापारा के पास जबलपुर से रायपुर की तरफ आ रही कांकेर बस सर्विस की यात्री बस क्रमांक सीजी 09 एफ 0603 ने टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद दोनों बस के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पोडी चौकी की पुलिस को उसे सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : CRPF जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या 

Back to top button
close