छत्तीसगढ़वायरल

CRPF जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित क्षेत्र में तैनात कैन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान कुलदीप सिंह ने आज सुबह अपने सर्विस रायफ ल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी का कारण अज्ञात है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय में स्थित केन्द्रीय सुरक्षा बल के सेकण्ड बटालियन हेडक्र्वाटर में तैनात आरक्षक कुलदीप सिंह ने आज सुबह अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।

आरक्षक कुलदीप सिंह हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के सतनाली गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मामले की जांच की जा रही है और परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है। शव परीक्षण के बाद शव को इनके गृहग्राम भेजा जायेगा।

यह भी देखें : वायरल सूची ने खूब मचाया तहलका, आखिर जिम्मेदारों को करना पड़ा खंडन

Back to top button
close