छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने CAF कैम्प पर की गोलीबारी

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण इलाके में स्थित सीएएफ कैंप में नक्सलियों ने बीती रात दूर जंगल से गोलीबारी की और अंधेरे में ही भाग गए। जबतक कैंप के जवान पोजीसन लें तब तक वे फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्चिंग बढ़ा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटेकल्याण थाना क्षेत्र के ग्राम तुमकापाल में छग सशस्त्र बल का एक कैंप है और इसी कैंप में बीती देर शाम आस पास-पास ही की छोटी पहाड़ी पर से नक्सलियों ने गोलियां चलाई और जवानों के सतर्क होते ही फायरिंग बंद कर नक्सली फरार हो गए। इस घटना में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

क्षेत्र में जवानों द्वारा सर्चिंग बढ़ा दी गई है और प्रत्येक घटना पर सूक्ष्म दृष्टि रखी जा रही है।
इधर एक दूसरे मामले में कुआकोंडा विखं के किडरीरास के कथित तौर पर अपहृत किए गए ग्रामीणों का दो दिनों बाद भी पता ठिकाना नहीं मिल सका है और गांव के किसी ने भी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। इधर एक घायल ग्रामीण का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं अन्य घायल ग्रामीणों का गांव में ही देशी तरीके से उपचार चल रहा है।

यह भी देखे : बिलासपुर : शादी का झांसा देकर 4 साल से TI करता रहा महिला SI से दुष्कर्म, शिकायत ने उड़ा दी आला अफसरों की नींद 

Back to top button
close