Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

BIG BREAKING : रायपुर : धरसींवा चरौदा बायपास पर भीषण सडक़ हादसा… एक ही बाइक में सवार थे दो युवक और दो युवतियों…अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर…तीन की मौत…एक गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे धरसींवा थाना क्षेत्र के चरौदा बायपास रोड में आज तडक़े अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

धरसींवा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश यादव उर्फ राजा (21) निवासी चरौदा, पुणेन्द्र निर्मलकर (20) निवासी चरौदा, कुमारी मोना मानिकपुरी (20) निवासी कपसदा है।



वहीं घायल युवती का नाम कुमारी नंदा मानिकपुरी (18) निवासी कपसदा है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मोना और नंदा सगी बहनें है।

बताया जाता है कि ये चारों एक ही बाइक क्रमांक सीज 04 एमएम 7579 में सवार होकर ग्राम कपसदा से चरौदा आ रहे थे तभी बायपास रोड में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे अखिलेश व मोना की मौके पर ही मौत हो गई।
WP-GROUP

 वहीं पुणेन्द्र की अस्पताल ले जाते हुए रास्तें में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के इस फैसले से शिक्षकों मिलेगी राहत… बढ़ गई गर्मियों की छुट्टियां…19 नहीं अब इस तारीख को खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के ताले….

Back to top button
close