Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू…उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल…इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा…

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22 वीं बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल मध्य क्षेत्र परिषद के उपाध्यक्ष हैं। बैठक में सुरक्षा, उद्योग और ऊर्जा आदि से जुड़े मुद्दों पर करेंगे केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि अपने विचार एवं अनुभव साझा करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद की पिछली बैठक 24 सितंबर, 2018 को लखनऊ में हुई थी।



बैठक शुरू होने से पहले बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज मध्य परिषद की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने एनआईए पर चर्चा को लेकर कहा कि इस मामले पर भी बात होगी। सीएए और एनआरसीए को लेकर चर्चा पर कहा बैठक होने दीजिए। सभी मामलों पर होगी चर्चा।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे तो सीएम भूपेश बघेल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसी प्रकार सीएम बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी स्वागात करने पहुंचे।
WP-GROUP

स्वामी विवेकानंद विमानतल पर कमलनाथ ने कहा कि काउंसिल की मीटिंग है। मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। राज्य और केंद्र में समन्वय होनी चाहिए। इस समय इसकी बड़ी आवश्कता है।

बहुत से मुद्दे हैं जिसमें टकराव की स्थिति बनी हुई है। टकराव से राज्य का नहीं बल्कि देश को भी हानि होती है। श्रीलंका में सीताजी का मंदिर बनाने पर बोले श्रीलंका में हमारा प्रस्ताव है कि सीताजी का मंदिर बनाएंगे। कल ही हमने इसको लेकर वहां के पंडितों से बैठक की है।

यह भी देखें : 

पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू…वोट डालने लोगों में जबरदस्त उत्साह…सुबह से ही लग गई थी लाइन…पहले चरण में इन स्थानों पर डाले जा रहे है वोट…

Back to top button
close